मुंबई स्थित भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी, क्लासिक स्ट्राइप्स लिमिटेड कारों और बाइकों के लिए ‘स्मार्ट रैप्स’ प्रदर्शित किया । ‘स्मार्ट रैप्स’ क्लासिक स्ट्राइप्स के रिटेल ब्रांड, ऑटोग्रेफिक्स के नाम से बाजार में आ रहे हैं ।
क्लासिक स्ट्राइप्स लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी संजय भगत कहते हैं, “बदलते सोच के साथ ही, उपभोक्ता भी अपने स्वचालिक वाहनों के लिए ऐसे अनूठे ही स्टाइल देखना पसंद करता है, जिसमें उसकी जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े । उपभोक्ताओं की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम ‘स्मार्ट रैप्स’ के रूप में एक ऐसा स्टाइल बाजार में उतारने जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया ।”
उन्होंने जोर देकर कहा, “छोटा सा बाजार होने के बावजूद, हम मानते हैं कि निश्चितरूप से यह हर उपभोक्ता की एक अलग स्टाइल की जरूरत को पूरा करेगा । ”
संजय भगत कहते हैं, “ब्रआंड ऑटोमोबाइल से जुड़ी चीजों के एक विविध क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, जिनमें सबसे ताजा चीजे हैं, डोर विजर्स, स्टोन चिप फिल्मस, वॉल्ट डिस्ने ग्राफिक्स तथा फेशनर्स । ”
क्लासिक स्ट्राइप्स का फुटकर विभाग, ऑटोग्रेफिक्स का बहुत व्यापक और देश भर में फैला नेटवर्क है, जिसमें ऑटोमोटिव एसेसरी स्टोर, कार की नई डीलरशिप तथा तथा डिस्टीब्यूटर्स । ऑटोग्रेफिक्स देश के किसी भी में अपना कोई भी उत्पाद डिलीवरी करने में सक्षम है । यही नहीं वह अपने उपभोक्ताओं को बिक्री के बाद की सेवाएं बखूबी उपलब्ध कराता है, चाहे उसका वह अपने उपभोक्ताओं को बिक्री के बाद की सेवाएं भी बखूबी उपलब्ध कराता है, चाहे उसका उपभोक्ता देश के किसी भी हिस्से में क्यों न हो ।
बाइक और कार के अलावे ऑटो एक्सपो १० में प्रदर्शित किए जाने वाले अन्य उत्पादों में ग्रेफिक्स, लकड़ी की डैशबोर्ड किट्स, विन्डो, फिल्म, क्लीयर स्क्रैच प्रोटैक्शन किट्स, स्मार्ट रैप्स, पिलर ट्रिम्स तथा संजय भगत कहते हैं, ” ऑटोग्रेफिक्स में, हमारा मूलमंत्र है, अपने सबसे अंतिम ग्राहक तक ऐसे उत्पाद उपलब्ध कराना ताकि वह अपने वाहन, चाहे वह उसकी पहली कार हो, या फिर उसकी सबसे भरोसेमंद बाइक, वह उसे अलग स्टाइल की बना सके और वह भी मुनासिब दामों में ।”
ऑटोग्रेफिक्स ः “अपनी कार को भी उतना ही अलग स्टाइल देकर उसकी अलग पहचान बनाइए, जितने अलग आप स्वयं हैं । ”
वर्ष १९८७ में स्थापित, क्लासिक स्ट्राइप्स लिमिटेड, विश्व की ऑटोमोटिव ग्रेफिक्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जिसकी निर्माण क्षमता, प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिकडेकल सेट है । आज सीएसएल का घरेलू ऑटोमोटिव ओईएम प्रिंटिग इंडस्ट्री ७० प्रतिशत से अधिक बाजार पर कब्जा हैं । सीएसएल ब्रिटेन, अमेरिका तथा मध्य एशिया को ग्रेफिक्स तथा बाहरी हिस्से को चमकाने वाले उत्पाद निर्यात करती है ।
सीएसएल, क्वालिटी और नयेपन के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए अपने खुद के स्टूडियो द्वारा तैयार नए डिजायनों के प्रति बेहद गंभीर है, जो उसे पिछले कई वर्षों में मिलने वाले पुरस्कारों से साफ जाहिर होता है । सर्वश्रेष्ठ ‘इनहाउस क्यूसी लैब तथा डिजाइन स्टूडियो होने के कारण सीएसएल को नए उत्पादों का विकास करने वाले लीडर के रूप में देखा जाता है ।
“ग्रेट प्लेंस टू वर्क” इंस्टीट्यूट (इंडिया) द्वारा बिजनेस वर्ल्ड तथा इकनॉमिक टाइम्स के सहयोग से किए गए एक सर्वेक्षण में सीएसएल की गिनती लगातार पांच वर्षों (२००४-२००८) तक “विश्व के श्रेष्ठतम २५ कार्यस्थलों में की जाती रही ।
क्लासिक स्ट्राइप्स लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी संजय भगत कहते हैं, “बदलते सोच के साथ ही, उपभोक्ता भी अपने स्वचालिक वाहनों के लिए ऐसे अनूठे ही स्टाइल देखना पसंद करता है, जिसमें उसकी जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े । उपभोक्ताओं की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम ‘स्मार्ट रैप्स’ के रूप में एक ऐसा स्टाइल बाजार में उतारने जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया ।”
उन्होंने जोर देकर कहा, “छोटा सा बाजार होने के बावजूद, हम मानते हैं कि निश्चितरूप से यह हर उपभोक्ता की एक अलग स्टाइल की जरूरत को पूरा करेगा । ”
संजय भगत कहते हैं, “ब्रआंड ऑटोमोबाइल से जुड़ी चीजों के एक विविध क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, जिनमें सबसे ताजा चीजे हैं, डोर विजर्स, स्टोन चिप फिल्मस, वॉल्ट डिस्ने ग्राफिक्स तथा फेशनर्स । ”
क्लासिक स्ट्राइप्स का फुटकर विभाग, ऑटोग्रेफिक्स का बहुत व्यापक और देश भर में फैला नेटवर्क है, जिसमें ऑटोमोटिव एसेसरी स्टोर, कार की नई डीलरशिप तथा तथा डिस्टीब्यूटर्स । ऑटोग्रेफिक्स देश के किसी भी में अपना कोई भी उत्पाद डिलीवरी करने में सक्षम है । यही नहीं वह अपने उपभोक्ताओं को बिक्री के बाद की सेवाएं बखूबी उपलब्ध कराता है, चाहे उसका वह अपने उपभोक्ताओं को बिक्री के बाद की सेवाएं भी बखूबी उपलब्ध कराता है, चाहे उसका उपभोक्ता देश के किसी भी हिस्से में क्यों न हो ।
बाइक और कार के अलावे ऑटो एक्सपो १० में प्रदर्शित किए जाने वाले अन्य उत्पादों में ग्रेफिक्स, लकड़ी की डैशबोर्ड किट्स, विन्डो, फिल्म, क्लीयर स्क्रैच प्रोटैक्शन किट्स, स्मार्ट रैप्स, पिलर ट्रिम्स तथा संजय भगत कहते हैं, ” ऑटोग्रेफिक्स में, हमारा मूलमंत्र है, अपने सबसे अंतिम ग्राहक तक ऐसे उत्पाद उपलब्ध कराना ताकि वह अपने वाहन, चाहे वह उसकी पहली कार हो, या फिर उसकी सबसे भरोसेमंद बाइक, वह उसे अलग स्टाइल की बना सके और वह भी मुनासिब दामों में ।”
ऑटोग्रेफिक्स ः “अपनी कार को भी उतना ही अलग स्टाइल देकर उसकी अलग पहचान बनाइए, जितने अलग आप स्वयं हैं । ”
वर्ष १९८७ में स्थापित, क्लासिक स्ट्राइप्स लिमिटेड, विश्व की ऑटोमोटिव ग्रेफिक्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जिसकी निर्माण क्षमता, प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिकडेकल सेट है । आज सीएसएल का घरेलू ऑटोमोटिव ओईएम प्रिंटिग इंडस्ट्री ७० प्रतिशत से अधिक बाजार पर कब्जा हैं । सीएसएल ब्रिटेन, अमेरिका तथा मध्य एशिया को ग्रेफिक्स तथा बाहरी हिस्से को चमकाने वाले उत्पाद निर्यात करती है ।
सीएसएल, क्वालिटी और नयेपन के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए अपने खुद के स्टूडियो द्वारा तैयार नए डिजायनों के प्रति बेहद गंभीर है, जो उसे पिछले कई वर्षों में मिलने वाले पुरस्कारों से साफ जाहिर होता है । सर्वश्रेष्ठ ‘इनहाउस क्यूसी लैब तथा डिजाइन स्टूडियो होने के कारण सीएसएल को नए उत्पादों का विकास करने वाले लीडर के रूप में देखा जाता है ।
“ग्रेट प्लेंस टू वर्क” इंस्टीट्यूट (इंडिया) द्वारा बिजनेस वर्ल्ड तथा इकनॉमिक टाइम्स के सहयोग से किए गए एक सर्वेक्षण में सीएसएल की गिनती लगातार पांच वर्षों (२००४-२००८) तक “विश्व के श्रेष्ठतम २५ कार्यस्थलों में की जाती रही ।
Comments
Post a Comment